loading...

बैंक बंद, इंटरनेट बैंकिंग भी नहीं, फिर कैसे करें पैसा ट्रांसफर

October 08, 2016

लगातार छुट्टियों के चलते अगले 5 दिन यानि 8 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक बैंक बंद रहेंगे। जिसका मतलब है कि बैंकिंग का काम पूरी तरह से बंद रहेगा। अब अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम निपटाना था तो उसके लिए 13 अक्टूबर का इंतजार करना होगा। लेकिन आप परेशान मत होइए क्योंकि हम आपको बताएंगे कि बैंक बंद होने के बावजूद भी आप बैंकिंग काम बड़ी ही आसानी से निपटा सकते हैं।

पांच दिन बैंक बंद रहने से कैश की समस्या पैदा हो सकती है। हालांकि बैंकों ने पहले ही लोगों को आश्वस्त कर दिया है कि वह एटीएम कैश में किसी तरह की समस्या नहीं आने देंगे। 5 दिन बैंक बंद रहने से आप बैंकिंग के जरूरी काम घर बैठकर ही निपटा सकते हैं। पैसा ट्रांसफर करना हो या फिर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करना हो ये सभी काम बैंक बंद होने के बावजूद बड़ी ही आसानी से हो जाएंगे। आगे चार आसान स्टेप में समझें बिना बैंक गए बैंकिंग करने की पूरी प्रक्रिया।

अगर आपको किसी तरह का लेन-देन करना है तो आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। बैंक बंद होने की दशा में भी आपका ट्रांजेक्शन होगा। इसी तरह मोबाइल बैंकिंग के जरिए भुगतान कर सकते हैं या पैसे भेज सकते हैं।

अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है तब भी आप बिना बैंक जाए बैंकिंग से जुड़े कुछ जरूरी काम निपटा सकते हैं। मसलन आपको अगर पैसा ट्रांसफर करना है तो आप नजदीकी ATM में जाकर ATM के जरिए ही पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी ये है कि जिस बैंक में आपका खाता हो आप उसी बैंक के ATM में जाएं और जिस खाते में रकम ट्रांसफर करनी है वह खाता भी उसी बैंक का होना चाहिए। उदाहरण के तौर पर आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है और जिसके खाते में आपको पैसा ट्रांसफर करना है उस व्यक्ति का खाता भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है, तो आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM में जाकर पैसा ट्रांसफर करना होगा।

ATM में जाकर आप स्वाइप करने के बाद ट्रांसफर के विकल्प पर बटन दबाएं, फिर आपको आपका पिन एटीएम में डालना होगा इसके बाद तीन से चार विकल्प दिखेंगे जिसमें से एक विकल्प होगा ATM TO ATM ट्रांसफर। आपको ये विकल्प चुनना होगा फिर जिस व्यक्ति के खाते में पैसा ट्रांसफर करना है उस व्यक्ति के एटीएम कार्ड का नंबर टाइप करना होगा, इसके बाद कन्फर्मेंशन के लिए दोबारा एटीएम नंबर टाइप करना होगा। इसके बाद आपको ट्रांसफर करने वाली रकम टाइप करनी होगी। फिर आपसे एकाउंट टाइप के बारे में पूछा जाएगा, अकाउंट टाइप सलेक्ट करने के बाद ट्रांसफर प्रोसेस शुरू हो जाएगा। स्क्रीन पर आपको ट्रांजेक्शन पूरा होने का एक मैसेज दिखेगा।

बैंक बंद, इंटरनेट बैंकिंग भी नहीं, फिर कैसे करें पैसा ट्रांसफर बैंक बंद, इंटरनेट बैंकिंग भी नहीं, फिर कैसे करें पैसा ट्रांसफर Reviewed by Rakesh Kumar on October 08, 2016 Rating: 5

प्याज है कई बीमारियों का इलाज

October 07, 2016

प्याज काटने पर भले लोगों को आंखों में आंसू आ जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि यह आपके शरीर के कितना फायदेमंद है. खाने के साथ सलाद में खाया जाने वाला कच्चा प्याज हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है. कब्ज, डायबिटीज, यौन संबंधी सहित कई बीमारियों का इलाज प्याज के उपयोग से पाया जा सकता है. प्याज में ऐसे गुण हैं, जिसे जानने के बाद आप कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.

प्याज किन बीमारियों को करता है दूर?

कब्ज : प्याज में मौजूद रेशे पेट के लिए बेहद फायदेमंद हैं. प्याज खाने से कब्ज दूर हो जाती है. यदि आपको कब्ज की शिकायत है तो रोजाना कच्चा प्याज खाना शुरू कर दीजिए.

गले की खराश : यदि आप सर्दी, कफ या खराश से परेशान हैं तो ताजे प्याज का रस पीजिए. इसमें गुड़ या शहद मिलाकर पीना अधिक फायदेमंद होता है.

ब्लीडिंग की समस्या : नाक से खून बह रहा हो तो कच्चा प्याज काट कर सूंघ लीजिए, यह कुछ ही देर में आपको राहत दे देगा. इसके अलावा यदि पाइल्स की समस्या हो तो सफेद प्याज खाने से आराम मिल जाता है.

डायबिटीज : रोजाना प्याज खाने से इंसुलिन पैदा होता है. यदि आप डायबिटिक हैं तो इसे खाने के साथ रोज सलाद के रूप में खाएं. यह डायबिटीज को कंट्रोल तो करता ही है और इसे धीरे-धीरे कम भी करता है.

दिल से संबंधित बीमारियां : कच्चा प्याज ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. इसमें मिथाइल सल्फाइड और अमीनो एसिड होता है. इसीलिए यह कोलेस्ट्रॉल को भी काबू में रखता है और दिल को बीमारियों से बचाता है. 

एनीमिया : कच्चे प्याज का रोजाना सेवन करने से खून की कमी दूर होती है. भोजन के साथ प्याज खाने से एनीमिया की समस्या को खत्म कर देता है.

प्याज है कई बीमारियों का इलाज प्याज है कई बीमारियों का इलाज

Reviewed by Rakesh Kumar on October 07, 2016 Rating: 5

अगर आपमें है ये खासियत, तो कोई भी लड़की दे देगी आपको अपना दिल

October 07, 2016

IIअक्सर लड़कों के दिमाग में यह बातें चलती रहती है कि आखिर लड़कियां लड़को में कौन सी खूबी देखकर इंप्रेस होती है। कई बार लड़के लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए उन्हे गिफ्ट्स देते हैं उनके साथ घूमना फिरना करते हैं लेकिन फिर भी वह उनसे इम्प्रेस नहीं होती है, क्योंकि वह हमेशा लड़कों में इन खूबियों को ढंढ़ती हैं। अगर कोई लड़की किसी लड़के के साथ अपने रिलेशन को आगे बढ़ाना चाहती है तो वह उस लड़के की इन खूबियों पर ध्यान देना नहीं भूलेंगी, इसलिए हम आपको कुछ ऐसी खूबियों के बारे में बता रहे हैं जिन्हे हमेशा लड़कियां एक लड़के में देखती है और उन्हे दिल दे बैठती हैं...

1. पर्सनेलिटी पर गौर

अगर आप किसी को लाइफ पार्टनर बनाना चाहते हैं को आप जरूर चाहेंगे कि आपका पार्टनर इंटेलीजेंट हो और इंटेलिजेंसी के साथ-साथ उसमें पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को अलग तरह से संभाल कर रखने की क्षमता हो। अगर लड़की अपने रिलेशन को आपके साथ बढ़ाना चाहती है तो वह आपकी पर्सनेलिटी पर जरूर ध्यान देंगी। 

2. नेचर पर भी ध्यान

लड़कियों को ऐसा पार्टनर पसंद होता है जो बेहद केयरिंग हो। सॉफ्ट हार्टेड हो, रिलेशन की रिस्पेक्ट हो, लेकिन हां लड़कियों को गुस्सैल लड़के बिल्लुक भी पसंद नहीं है। अगर आप भी बात-बात पर गुस्सा होते हैं तो अपनी ये आदत बदल लें क्योकि लड़कियां ज्यादा गुस्सा होने वाले लड़कों से दूर रहती हैं फिर लॉन्ग टर्म साथ निभाना तो दूर की बात है। अगर आप डाउन टू अर्थ रहेंगे तो यकीनन लड़कियां आपकी तरफ खींचती चली

3. भरोसा 

कुछ ही मीटिंग में लड़कियों को समझ आ जाता है कि किस लड़के पर भरोसा करें और किस पर नहीं, लेकिन कई बार इन्हे भी गलतफहमी हो जाती है और उनपर विश्वास कर लेती हैं जिन पर नहीं करना चाहिए। इसलिए लड़कियां सोच समझकर अपना पार्टनर चुनती हैं, जो प्यार के मायने समझे और शारीरिक संबंधों के लिए रिश्ता न बनाएं और इस बात को लड़कियां बहुत जल्दी भांप

निगाह/ देखने का तरीका

अक्सर लोगों के देखने का तरीका उनकी पोल-पट्टी खोल देता है। लड़कियों लड़कों की निगाहों पर जरूर गौर करती हैं, कयोंकि वह कंफर्टेबल हैं या नहीं सिर्फ उनपर ही डिपेंड करता है। सिर्फ अपने लिए ही नहीं लड़का दूसरी लड़कियों को किस तरह से निहार रहा है यह बात भी वह बहुत जल्द समझ जाती है। अगर आप ठीस वैसे हैं जैसा एक लड़की को चाहिए तो उनका दिल आपके पास आने में वक्त नहीं लगेगा। 

 

5. रूतबा

वो जमाना कुछ और था जब सिर्फ प्यार से काम चला लिया जाता था लेकिन आज के जमाने में प्यार के साथ पैसा होना बहुत जरूरी है। अगर कोई लड़की किसी को अपना हमसफर बनाना चाहती है तो वो जरूर इन बातों पर गौर करेगी किस लड़के की रेपोटेशन कितनी है, लोगों के बीच उसका रूतबा कैसा है, किस तरह के लोगों के साथ उसका उठना बैठना है, और सबसे जरूरी बात कि वह लड़का करता क्या है। ये बातें किसी लड़की के लिए बहुत जरूरी होती है। अगर कोई लड़का परफेक्ट है तो लड़की का दिल सिर्फ आपके लिए ही है। 

अगर आपमें है ये खासियत, तो कोई भी लड़की दे देगी आपको अपना दिल अगर आपमें है ये खासियत, तो कोई भी लड़की दे देगी आपको अपना दिल

Reviewed by Rakesh Kumar on October 07, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.