loading...

इन 8 अभिनेत्रियों को मिल चुका है, फिल्म के बदले डायरेक्टर के साथ रात बिताने का आॅफर!

March 23, 2018
बाॅलीवुड में कास्टिंग काउच पर कोई खुलकर बात करने के लिए सामने नहीं आता। जब भी बाॅलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर हो हल्ला हुआ है, उसके कुछ खास परिणाम सामने नहीं आए। बाॅलीवुड अभिनेत्री इलियाना का तो यहां तक कहना है कि, यदि कोई एक्ट्रेस कास्टिंग काउच पर बात करती है तो उसका कॅरियर वहीं खत्म हो जाता है।
आज हम आपको बाॅलीवुड की उन 10 अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है।
1. स्वरा भास्कर:


Third party image reference
'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में कंगना रानौत की दोस्त का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। स्वरा को एक फिल्म के लिए इस प्रकार का आॅफर दिया गया था। हालांकि उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया।
loading...

2. ममता कुलकर्णी:


Third party image reference
ममता कुलकर्णी को फिल्म 'चाइना गेट' के लिए कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था, लेकिन जब उन्होंने इस मना कर दिया तो फिल्म में उनके सीन कम कर दिए गएं।
3. रीना गोलन:


Third party image reference
रीना गोलन ने यह आरोप लगाया था कि जब वह हीरोइन बनने का सपना लेकर भारत आयी थीं तो उन्हें कास्टिंग काउच का आॅफर दिया गया था। उन्होंने अपनी आत्मकथा में इस बात का जिक्र किया है कि बाॅलीवुड की कई हस्तियां उन्हें काम दिलवाने के एवज में कास्टिंग काउच का आॅफर दिए थें।
4. ममता पटेल:


Third party image reference
ममता पटेल ने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि उन्हें एक फिल्म के लिए कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। फिल्म में काम दिलवाने के बदले उनसे यह डिमांड की गयी थी।
5. गीतिका त्यागी:


Third party image reference
अभिनेत्री गीतिका त्यागी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए यह आरोप लगाया था। हालांकि इस वीडियो में कितनी सच्चाई थी यह बात राज बनकर रह गयी।
6. पायल रोहतगी:


Third party image reference
पायल रोहतगी ने बताया थी कि फिल्म 'संघाई' में उन्हें काम देने के लिए उन्हें इस प्रकार के आॅफर मिले थे।
7. प्रीति जैन:


Third party image reference
अभिनेत्री प्रीति जैन नें फिल्मकार मधुर भंडारकर पर यह आरोप लगाया था कि उन्हें साल 1999 में फिल्म में काम देने के लिए मधुर भंडारकर ने उनके साथ जबरन ऐसा किया था। साल 2004 में प्रीति ने मधुर भंडारकर के खिलाफ कास्टिंग काउच का केस दर्ज कराया था, जिस केस में मधुर भंडारकर साल 2009 में बरी हो जाते हैं।
8. सुचित्रा कृष्णमूर्ति:


Third party image reference
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने ब्लाग पर खुलासा करते हुए यह बताया था कि उन्हें एक फिल्म के लिए फिल्म प्रोड्यूसर ने ऐसा आॅफर दिया था। लेकिन वह फिल्म से आउट होते हुए इससे बाल-बाल बच गईं। सुचित्रा ने फिल्म प्रोड्यूसर के नाम का खुलासा नहीं किया।
इन 8 अभिनेत्रियों को मिल चुका है, फिल्म के बदले डायरेक्टर के साथ रात बिताने का आॅफर! इन 8 अभिनेत्रियों को मिल चुका है, फिल्म के बदले डायरेक्टर के साथ रात बिताने का आॅफर! Reviewed by Rakesh Kumar on March 23, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.