मुस्लिम लड़की ने कर दिया ऐसा काम कि उसके खिलाफ जारी हो गया फतवा
Rakesh Kumar
November 07, 2017
झारखंड में योग सिखाने वाली एक लोकप्रिय मुस्लिम लड़की रफी अनाज को अपने ही समुदाय के लोगों की तरफ से मौत की धमकी मिली जिसके बाद सरकार ने उसके चारों ओर सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया
रिपोर्ट के अनुसार यह लड़की योग सिखाती है जिसके बाद उसके समुदाय के लोगों ने उसे मौत की धमकियां दी जिसकी वजह से उसने योग नहीं सिखाया
पुलिस को जब मामले की तह लगी तो पुलिस ने लड़की के लिए सुरक्षा गार्ड लगा दिए
निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए, रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी ने भी लड़की को मिलने के लिए एक पुलिस दल भेजा।उसे दो सुरक्षा गार्ड भी प्रदान किए गए हैं - एक पुरुष और एक महिला - झारखंड पुलिस के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है।
आपको बता दें कि रशिया नाज रांची में डोरांडा इलाके की रहने वाली हैं. वह अपने भाइयों के साथ रहती है और स्थानीय कॉलेज से एम कॉम कर रही है. कुछ समय पहले शहर में योग गुरु रामदेव के साथ मंच साझा करने के बाद नाज की प्रसिद्धि हुई।
उसके परिवार के सदस्य अपने समुदाय के सदस्यों द्वारा जारी धमकियों से डरते हैं। अगर वह अपने योग शिक्षण के साथ जारी रखती है तो उसे फतवे से खतरा था।
"मेरी समस्या दोनों समुदायों के सदस्यों के साथ है। एक तरफ, मुझे योग नहीं सिखाए जाने को कहा गया है, और दूसरे पर, मुझे अपना नाम बदलने के लिए कहा गया है ताकि लोग मुझसे योग सीखने में संकोच न करें", रफीया ने संवाददाताओं से कहा ।
मुस्लिम लड़की ने कर दिया ऐसा काम कि उसके खिलाफ जारी हो गया फतवा
Reviewed by Rakesh Kumar
on
November 07, 2017
Rating: