इससे पहले भी आप हमारे कई आर्टिकलो में आईएस इंटरव्यू में पूछे गए सवाल कर चुके है| आज हम एक बार फिर आपके लिए इंटरव्यू पर एक आर्टिकल लेकर आए है| ऐसा किया वह आपको पहले ही बता चुके है| कि आईएएस इंटरव्यू में बहुत ही कठिन और ट्रिकी सवाल पूछे जाते है| मुझे जानते हो ट्रिकी और कठिन सवाल किस प्रकार के होते है|
Third party image reference
1) मध्य भारत से निकलकर यमुना में मिलने वाली नदी कौनसी है ?
उत्तर - बेतवा
2) सी ऑफ ट्रांक्विलिटी कहाँ पर है ?
उत्तर - चन्द्रमा
3) निम्न में से कौनसी भारतीय दर्शन की आरम्भिक विचारधारा है ?
उत्तर - सांख्य
4) चिनाई बांध का निर्माण निम्नलिखित में से किस नदी पर हुआ है ?
उत्तर - महानदी
5) घूमरा नृत्य किस प्रदेश का लोक नृत्य है ?
उत्तर - ओडिशा
6) छींक आने पर आँखे बंद क्यों हो जाती है ?
उत्तर - ऑख खोलकर छींकना बहुत ही कठिन है या यॅू कहें कि नामुमकिन है दसअसल जब हमारी नांक में कोई धूल का बडा कण फस जाता है तो हमारा दिमाग हमारे फेंफडों को उसे बाहर निकालने का संदेश देता है और उसी को बाहर निकालने के लिए हमारे फेंफडों को अधिक हवा बाहर फेंकनी पडती है और जो नर्व हमारे ऑख, चहरे, मुख आैर नॉक को कंट्रोल करती है यह संदेश उस नर्व को मिल जाता है इसी कारण संदेश मिलने की वजह से छींक आने पर ऑखें बंद हो जाती है
No comments: