Third party image reference
होंठो को खूबसूरत रखने के लिए महिलाएं कई तरह की लिपबाम और लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है लेकिनइनको लगातार लगाने से होंठो में कालापन आ जाता है, साथ ही होंठ रूखे-रूखे से होने लगते है. इससे बचने के लिए आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी थेरेपी के बारे में जिससे आप अपने होंठो को दे सकते है नेचुरल गुलाबी रंग और खूबसूरती, इसके साथ-साथ होंठो के कालेपन की समस्या दूर हो जाएगी.
होंठो पर लगातार लिपस्टिक और लिपबाम लगाने से होंठो का नेचुरल रंग जाने लगता है और धीरे-धीरे होंठो में रूखापन आने लगता है. इसलिए ये लिप मास्क थेरेपी आपके होठों के लिए सही साबित हो सकती है. इस खास थेरेपी के लिए सिलिकॉन बेस का इस्तेमाल किया जाता. इस लिप मास्क में कॉलेजन प्रोटीन, मिनिरल्स, हाइड्रेटिंग एजेंट और जोजोबा ऑइल का इस्तेमाल किया जाता है.
इस लिपमास्क को अपने होंठो पर 10 से 15 मिनट लगाए. इसके बाद इसे उतार दे. कुछ देर तक इसे होठों पर लगाने से इस मास्क में मौजूद सभी तत्व अपने आप काम करना शुरू कर देते हैं और आपको होठों की खूबसूरती वापस आ जाती हैं। एक बार फिर आप पा सकते है नेचुरल गुलाबी और खूबसूरत होंठ.
No comments: