loading...

7 इशारे जो बताते हैं रिश्‍ता लंबा चलेगा

पति पत्‍नी का रिश्‍ता हो या दो प्रेमियो का रिश्‍ता हो दोनो ही रिश्‍ते प्‍यार विश्‍वास और आपसी समझ के बिना अधूरे हैं। हर रिश्‍ते की शुरुआत बहुत नाजुक होती है। कभी-कभी आप के मन मे भी यह सवाल आता होगा कि जो आप के जीवन मे आएगा वो कैसे जीवनभर आप का साथ निभाएगा। आप जिस रिश्ते में है वह स्थायी है या नहीं। आज हम आप को कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं जिन्‍हे जान कर आप कह सकते हैं कि आपका रिश्‍ता लंबा चलेगा।

1- विश्‍वास यही वह आधार होता है जिस पर खड़ी होती है रिश्‍तों की इमारत। अगर आप दोनों एक दूसरे पर इतना विश्वास करते हैं कि हर राज साझा करते हैं और आपका साथी आपके इस विश्वास को बनाए रखने की पुरजोर और ईमानदार कोशिश करता है तो आप दोनों एक-दूजे के लिए ही बने हैं। रिश्‍ते आपके इर्द-गिर्द सुरक्षा चक्र बना देते हैं। इस दायरे में आपसी झिझक, दुविधा और संशय की कोई जगह नहीं होती। ऐसा मे कोई भी मुद्दा हो आप बड़ी आसानी से एक दूसरे से बात कर लेते हैं।

2- सच्‍चा रिश्‍ता तो वही है जहां मैं या तुम होने की जगह हम होता है। जैसे आप दोनों अलग होकर भी एक होते हैं। अगर अपने पार्टनर के सामने आपको कुछ और बनने की जरूरत नहीं होती तो यह एक स्‍वस्‍थ रिश्‍ते की पहचान है। आपको उसके सामने ज्‍यादा सोचने की जरूरत नहीं होती। आपको मालूम होता है वह आपके कहे का अर्थ समझ जाएगा। बनावटीपन की आपके रिश्‍ते में कोई जगह नहीं। यह एक इशारा है कि आप दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं।

3- आपकी और उनकी पसंद नहीं मिलती पर वो आपकी पसंद का पूरा खयाल रखते हैं। आपके कहे बिना ही वह समझ जाते हैं कि आप क्‍या कहना चाहती हैं। बिना कहे ही वह आपकी हर चाहत का खयाल रखते हैं। तो यह एक सच्‍चे जीवनसाथी की पहचान है। वह जानते हैं कि किसी परिस्थिति में आप कैसा महसूस करेंगी। यदि आपके साथी इस बात को समझते हैं तो आपके लिए इससे अच्छा व्यक्ति कोई दूसरा नहीं मिल सकता। ऊपरवाले ने उन्हें शायद आपके लिए ही बनाया है।

4- गलतफहमियों और मतभेद होने की मुख्य वजह है विचारों में मेल न होना होता है। अगर आप नाराज होने के बजाय अपनी बात को इत्मिनान से बैठकर सामने वाले को समझाएंगे तो वो आप की बात जरूर समझेगा। दूसरे के हालात में खुद को रखकर देखें तो आपको उसका मन समझने में मदद मिलेगी। बात करने से ही बात बनती है। इसलिए कोई भी मतभेद होने की सूरत में बैठकर बात करने से एक-दूसरे के प्रति हमारी समझ बढ़ती है।

5- रजामंदी और आपसी समझ के आधार पर ही कोई दो लोग एक साथ रह सकते हैं। कई बार रिश्‍ते में कई बातें समझौते जैसी नहीं लगतीं है। आपको इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आपका साथी की राय कुछ मुद्दों पर आपसे अलग होती है। वैचारिक मतभेद होने के बाद ही पार्टनर के विचारों पर सहमति जताने का दबाव न होना अपने आप में एक मिसाल है। कई बार वो आप के कामों मे आपक हाथ बटा देते हैं तो आप भी उनकी मदद को हमेश तैयार रहती हैं।

6- सुनहरे भविष्य के सपने बुनना हममें से हर किसी को अच्छा लगता है। आप भी अगर ऐसा ही कोई सपना बुन रहीं हैं तो इसमें कोई स्पेशल बात नहीं है। यह स्पेशल तब हो जाता है जब आप अपने ख्वाब में उनको भी साथ पाती हैं। फिर तो यह बात पक्की है कि आप दोनों हमेशा साथ रहने वाले हैं। साथ हंसना कोई बड़ी बात नहीं है मगर जब आप साथ हंसते हुए कुछ अलग महसूस करें तो समझ जाइए कि मामला कुछ खास है। अगर आप दोनों एक दूसरे के ह्यूमर को भी अच्छे से कैच कर लेते हों तो आप कभी नहीं अलग होने के लिए बने हैं।

7- कभी-कभी भले ही उनकी हरकतों से आपको चिढ़ आती हो पर एक इंसान के रूप में अगर आप उनकी इज्जत करते हैं और चाहतें हैं कि वो कभी न बदलें, तो यह संकेत हैं कि आपका रिश्ता सदा के लिए है। अगर कभी आप दोनों के बीच किसी मुद्दे पर बहस हो जाती है। तो उसे लंबा ना खींच कर थोड़ी देर में ही इसे सुलझा कर एक दूसरे से बात करना। इस बात का इशारा है कि आप ज्यादा देर तक एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं।

7 इशारे जो बताते हैं रिश्‍ता लंबा चलेगा 7 इशारे जो बताते हैं रिश्‍ता लंबा चलेगा


Reviewed by Rakesh Kumar on August 20, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.