Condom in hindi--
1. कॉन्डोम शब्द लैटिन भाषा के ‘कंडस‘ (Condus) शब्द से लिया गया हैं, जिसका अर्थ हैं संदूक.
2. कॉन्डोम का इतिहास 15,000 साल पुराना हैं, फ्रांस की एक गुफा में कंडोम का आकार बना हुआ पाया गया हैं.
3. 1350 ई.पू. के आसपास जानवरों की आंतो से कंडोम बनाये जाते थे.
4. एक अंदाज के मुताबिक, हर साल दुनिया में 5 अरब से ज्यादा कंडोम प्रयोग होते हैं.
5. ऑस्ट्रेलिया में बच्चे शराब, सिगरेट ही नही बल्कि कंडोम भी नही खरीद सकते.
6. पहला रबर कॉन्डोम सन् 1944 में बनाया गया था.
7. पुरूषों से ज्यादा कंडोम महिलायें खरीदती हैं.
8. सबसे पुराना कंडोम स्वीडन में पाया गया हैं.
9. अगर सेक्स के दौरान कॉन्डोम का प्रयोग सही तरीके से किया जाए तो यह प्रेग्नेंसी रोकने में 98 फीसदी कारगार हैं.
10. पहले लोग एक कंडोम का इस्तेमाल दो बार करते थे, क्योंकि वो महंगा होता था, लेकिन उन्नीसवीं शताब्दी के आते-आते ये इतने सस्ते हो गए कि लोग उन्हें एक बार में इस्तेमाल में लाकर फेंक सकते थे.
11. 20वीं सदी में कॉन्डोम मिलना बहुत मुश्किल होता था, इसे वेडिंग मशीन में रखा जाता था. 1928 में तो डाॅक्टर के प्रेसक्रिपशन के बाद ही इसे पाया जा सकता था.
12. दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान, सैनिक अपनी राइफल को पानी से बचाने के लिए उसकी नली पर कंडोम चढ़ा देते थे.
13. दुनिया का सबसे बड़ा कंडोम 260 फीट लंबा हैं.
14. सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल दक्षिण अफ्रीका में होता हैं.
15. Valentine’s Day के दिन “Condom” की बिक्री 30% तक बढ़ जाती हैं.
16. कंडोम में एक गैलन तक पानी भरा जा सकता हैं.
17. 14 फरवरी के दिन अकेले अमेरिका में per second 87 कंडोम बिकते हैं.
18. सोची ओलंपिक्स के दौरान एथलीटों को 1 लाख कंडोम बाँटे गए थे। ताकि खिलाड़ी जमकर सेक्स का लुत्फ़ उठा सकें. 2016 के ओलंपिक में भी प्रति खिलाड़ी 42 कॉन्डोम की खपत हुई.
19. महिला जितनी हाॅट होगी, पुरूष द्वारा कंडोम प्रयोग ना करने के चांस उतने ही ज्यादा होगे.
20. कॉन्डोम को हमेशा ठंडी और शुष्क जगह पर रखना चाहिए. ज्यादा गर्मी और नमी वाली जगह पर रखने से सेक्स के दौरान इसके फटने की संभावना बढ़ जाती हैं.
No comments: