~~~~~12वीं कक्षा का प्रश्न-पत्र ~~~~~ प्रश्न : प्यार क्या है ? विस्तार से बताइये ! (20 अंक) उत्तर : अमरीकी विद्यार्थी : प्यार 'दर्द' को कहते हैं (परीक्षा परिणाम अंक 5 /20) उत्तर : इंग्लैंड का विद्यार्थी : प्यार 'ज़िन्दगी' को कहते हैं (परीक्षा परिणाम अंक 5/20) उत्तर : UAE का विद्यार्थी : प्यार 'खुदा' को कहते हैं (परीक्षा परिणाम अंक 5/20) उत्तर : भारतीय विद्यार्थी : परिभाषा : प्यार के द्वारा एक महिला और पुरुष के मध्य उपजे प्रेम सम्बन्ध से दिल की गंभीर बिमारी हो जाती है और अगर ये प्रेम परवान ना चढ़े तो दोनों में से किसी एक की मृत्यु भी हो जाती है प्रकार : 1 एक तरफ़ा प्यार , 2. दो तरफ़ा प्यार आयु : आमतौर पर 15 से 25 की उम्र के बीच होता है लेकिन आजकल यह किसी भी उम्र में हो जाता है लक्षण : 1. अनिद्रा 2. दिन में सपने देखना 3. तनाव 4. फ़ोनकी लत मूल्यांकन: डायरी ,तस्वीरों और मोबाइल द्वारा ज्यादा फैलता है उपचार : पिता के जूते द्वारा एंटी लव चिकित्सा और माँ की चप्पल की मार || परीक्षा परिणाम : (अंक 20/20 बहुत बढ़िया ) नोट - भारतीय छात्रों से कुछ भी सोच समझ के पूछो, वे 20 अंक के लिए किसी भी बात बढ़ा चढ़ा कर लिख सकते हैं !!
Pyar ka paper
Reviewed by Rakesh Kumar
on
October 03, 2014
Rating:
No comments: