loading...

किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये,

September 03, 2016

एक बार संख्या 9 ने 8 को थप्पड़ मारा
8 रोने लगा...
पूछा मुझे क्यों मारा..?

9 बोला...
मैं बड़ा हु इसीलए मारा..

सुनते ही 8 ने 7 को मारा
और 9 वाली बात दोहरा दी

7 ने 6 को..
6 ने 5 को..
5 ने 4 को..
4 ने 3 को..
3 ने 2 को..
2 ने 1 को..

अब 1 किसको मारे
1 के निचे तो 0 था !

*1 ने उसे मारा नही*ं
बल्कि प्यार से उठाया
और उसे अपनी बगल में
बैठा लिया

जैसे ही बैठाया...
उसकी ताक़त 10 हो गयी..!
और 9 की हालत खराब हो गई.

जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास...क्या फर्क पड़ता हैं,

"अनमोल रिश्तों"
*का तो बस "एहसास" ही काफी ह*ैं !
बहुत ही खूबसूरत लाईनें..

किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नही लाता..!

डरिये वक़्त की मार से,
बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता..!

अकल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नही जीत सकती..

बीरबल अकलमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नही बन सका...!!"

"ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो,
ना ही तुम अपने कंधे पर सर
रखकर रो सकते हो !

एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है! इसलिये वक़्त उन्हें दो जो
तुम्हे चाहते हों दिल से!

रिश्ते पैसो के मोहताज़ नहीं होते क्योकिकुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर
जीवन अमीर जरूर बना देते है "

आपके पास मारुति हो या बीएमडब्ल्यू -
सड़क वही रहेगी |

आप टाइटन पहने या रोलेक्स -
समय वही रहेगा |

आपके पास मोबाइल एप्पल का हो या सेमसंग -
*आपको कॉल करने वाले लोग नहीं बदलेंग*े |

*आप इकॉनामी क्लास में सफर करे*ं
या बिज़नस में -
आपका समय तो उतना ही लगेगा |

भव्य जीवन की लालसा रखने या जीने में कोई बुराई नहीं हैं, लेकिन सावधान रहे क्योंकि आवश्यकताएँ पूरी हो सकती है, तृष्णा नहीं |

एक सत्य ये भी है कि
धनवानो का आधा धन
तो ये जताने में चला जाता है
की वे भी धनवान है

कमाई छोटी या बड़ी हो
सकती है....
पर रोटी की साईज़ लगभग
सब घर में एक जैसी ही होती है।

: शानदार बात

बदला लेने में क्या मजा है
मजा तो तब है जब तुम
*सामने वाले को बदल डालो..*||

इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...

किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये, 
किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये, Reviewed by Rakesh Kumar on September 03, 2016 Rating: 5

चुंबन के वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां, पड़ेगा पछताना

September 01, 2016
loading...

पार्टनर से इंटिमेट होने का पहला कदम किसिंग है। ऐसे में जरूरी है कि ऐसी कोई गलती ना की जाए जिससे पार्टनर पर बुरा प्रभाव पड़े। जानिए वो कौन सी गलतियां हैं जो लोग अक्सर कर बैठते हैं।
किसिंग के समय मुंह से बदबू आना ऐसी गलती है जिसके लिए आप बाद में पछता सकते हैं। तो ध्यान रखें और मिंट या फिर चुइंगगम का इस्तेमाल करें।
मुंह में छाले हो या फिर चेहरे पर चोट तो सावधानी बरतनी चाहिए। इसकी दो वजहे हैं पहली इससे इंफेक्शन फैलने का खतरा रहता है साथ ही इससे पार्टनर को भी चोट की वजह से तकलीफ हो सकती है।
फटे होठों से बचें, होठों को ड्राईनेस से बचाने के लिए लिप बाम का प्रयोग करते रहें।
किसिंग के समय जीभ का ज्यादा इस्तेमाल ना करें। अपने पार्टनर की सुविधा का ध्यान रखें।

loading...
चुंबन के वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां, पड़ेगा पछताना चुंबन के वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां, पड़ेगा पछताना Reviewed by Rakesh Kumar on September 01, 2016 Rating: 5

अमीर होने के 7 अचूक तरीके, खुद सफल लोगों ने शेयर

September 01, 2016

अमीर और सफल लोगों को देखकर अक्सर ख्याल आता है कि आखिर वो ऐसा क्या करते होंगे जो इतने अमीर हो गए। लगातार मेहनत, अच्छा व्यवहार, बेहतर प्लानिंग ये सभी कुछ मिलाकर ही आदमी सफल होता है लेकिन कुछ एक आत आदतें सभी सफल लोगों में कॉमन होती है। जानिए आप भी ऐसी ही कुछ ऐसी आदतों के बारें में.

सफल लोगो में एक आदत जो कॉमन देखी है वो हैं सुबह जल्दी उठना। ओबामा, टिम कुक ये सभी सुबह जल्दी उठने वालों में से हैं। जल्दी उठने वालों के पास औरों के हिसाब से काफी समय होता है, खुद के लिए भी और प्लानिंग करने के लिए भी।

ऐसे लोग खुद को व्यस्त रखते हैं। हफ्ते में 80 से 100 घंटे तक काम करके लोगों ने सफलता पाई है। मोदी सिर्फ 4 घंटे की नींद लेते हैं, बाकी समय खुद को काम में व्यस्त रखते हैं। 

किसी भी पेशे में हो पढ़ना बहुत जरुरी है। जितना ज्यादा पढ़ेंगे उतना ही जानकारी बढ़ेगी। ये खुद में सुधार लाने का सबसे बेहतर तरीका है। इफोसिस के संस्थापन नारायण मूर्ति ने कम पैसे होते हुए भी खुद पढ़कर काफी जानकारी हासिल की।

रात में सोने से पहले अगले दिन क्या करना है इसकी तैयारी पहले ही कर लेते हैं। अगले दिन के सभी टास्क की टू डू लिस्ट बनाकर उसी के हिसाब से काम करते हैं जिससे प्रोडेक्टविटी बढ़ती है।

अमीर होने के 7 अचूक तरीके, खुद सफल लोगों ने शेयर अमीर होने के 7 अचूक तरीके, खुद सफल लोगों ने शेयर Reviewed by Rakesh Kumar on September 01, 2016 Rating: 5

दीपिका पादुकोण, जैक्लीन फर्नांडीज, सोनाक्षी सिन्हा हैं बीपीएल कार्ड होल्डर!

September 01, 2016

भले ही बालीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियां दीपिका पादुकोण, जैक्लीन फर्नांडीस, सोनाक्षी सिन्हा और रानी मुखर्जी मुम्बई की बहुमंजिला इमारतों में रहती हों लेकिन उनमें से कई के गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) श्रेणी के राशन कार्ड उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज क्षेत्र में बने हैं, और उन पर बाकायदा राशन भी बांटा जा रहा है। जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने बताया कि कायमगंज तहसील के साहबगंज गांव के निवासियों ने बीपीएल परिवारों को जारी किये जाने वाले ‘अन्त्योदय’ राशन कार्डधारकों में दीपिका पादुकोण, जैक्लीन फर्नांडीस, सोनाक्षी सिन्हा और रानी मुखर्जी के नाम शामिल किये जाने और उन पर फर्जी तरीके से राशन बांटे जाने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि कायमगंज तहसील के उपजिलाधिकारी अजीत कुमार द्वारा कल उन्हें भेजी गयी रिपोर्ट में पाया गया है कि गांव में 169 परिवारों के राशन कार्ड बने हैं। उनमें से अन्त्योदय श्रेणी के 40 कार्ड धारकों में बालीवुड की कई जानी-मानी अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं और उन सभी को ‘विवाहित’ भी बताया गया है।
बिंदु ने बताया कि उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार राशनकार्ड की सूची में दीपिका पादुकोण पत्नी राकेश चन्द्र, जैक्लीन फर्नांडीस पत्नी साधुलाल, रानी मुखर्जी पत्नी राम स्वरूप और सोनाक्षी सिन्हा पत्नी रमेशचन्द्र लिखा गया है। इनमें से दीपिका को सामान्य श्रेणी जबकि बाकी के अन्त्योदय श्रेणी के राशन कार्ड हैं। इन राशन कार्ड पर राशन भी दिया जा रहा था। जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने उपजिलाधिकारी को दिये गये आदेशों में कहा है कि मामले की जांच कर पता लगाया जाए कि यह सूची में नाम लिखने वाले की शरारत तो नहीं है। यह भी हो सकता है कि सूची में पति के नाम पर जिन लोगों का नाम लिखा हो, वे पात्र की श्रेणी में आते हों, लिहाजा इसकी जांच की जाए। अगर वे कार्ड गलत तरीके से जारी हुए हों, तो उन्हें रद्द कर दोषी कर्मचारियों और कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Source:-jansatta.com

दीपिका पादुकोण, जैक्लीन फर्नांडीज, सोनाक्षी सिन्हा हैं बीपीएल कार्ड होल्डर! दीपिका पादुकोण, जैक्लीन फर्नांडीज, सोनाक्षी सिन्हा हैं बीपीएल कार्ड होल्डर! Reviewed by Rakesh Kumar on September 01, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.